भारत-तंजानिया ने जेडीसीसी की बैठक में रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया 

WhatsApp Channel Join Now
भारत-तंजानिया ने जेडीसीसी की बैठक में रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया 


भारत-तंजानिया ने जेडीसीसी की बैठक में रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया 


- संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत-तंजानिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की मंगलवार को गोवा में हुई तीसरी बैठक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए बैठक में प्रशिक्षण साझेदारी, समुद्री और रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने तथा अपनी रणनीतिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बैठक में दोनों पक्षों ने सहयोग के विस्तृत क्षेत्रों पर चर्चा की। इनमें प्रशिक्षण साझेदारी, सर्विस-टू-सर्विस, समुद्री और रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाना शामिल है। बैठक में जेडीसीसी के पिछले निर्णयों की प्रगति की समीक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों की पहचान की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने किया। प्रतिनिधिमंडल में सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त बिश्वदीप डे ने भी बैठक में भाग लिया। तंजानियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां की थल सेना के कमांडर मेजर जनरल फदिल ओमारी नोंडो ने किया।

तंजानियाई प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भी जाएगा, जहां बंदरगाह के विकास और पोत निर्माण में भारत की क्षमताओं के बारे में जानकारी हासिल करेगा। तंजानियाई प्रतिनिधिमंडल आईएनएस हंसा और गोवा में राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संस्थान का भी दौरा करेगा। भारत का तंजानिया के साथ घनिष्ठ, मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो क्षमता निर्माण और साझेदारी विकसित करने के अवसरों से और सुदृढ़ हुआ है। दोनों देशों ने रक्षा सहयोग के लिए पांच वर्ष का कार्यक्रम निर्धारित किया है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story