भारत-सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों की छठी वार्ता मंगलवार को नई दिल्ली में
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सिंगापुर के रक्षा मंत्री 21 से 23 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। रक्षा मंत्रियों की वार्ता का पांचवां संस्करण जनवरी 2021 में वर्चुअल टेलीकान्फ्रेंस के माध्यम से हुआ था।
भारत और सिंगापुर एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। सेवाओं के बीच व्यापक संपर्क, सैन्य से सैन्य आदान-प्रदान, उच्च-स्तरीय यात्राएं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में सहयोग, जहाज यात्राएं और द्विपक्षीय अभ्यास शामिल करने के लिए जुड़ाव में विविधता आई है। सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है, और इंडो-पैसिफिक विजन का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक है।
-------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।