भारत ने राफा में इजराइली सैन्य अभियान पर गहरी चिंता जाहिर की
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। भारत ने फिलिस्तीन के राफा में इजराइली सैन्य अभियान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि राफा में नागरिकों की मौत और उनका बेघर होना हृदय विदारक और गहरी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि फिलिस्तीन में जारी संघर्ष के दौरान नागरिकों की सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय मानवी कानूनों का पालन किया जाए।
प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल ने विस्थापित शिविरों में हुए दुखद दुर्घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की है तथा इसकी जांच कराने की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुफल/अनूप/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।