डाक परिपत्रों की मासिक समीक्षा में दक्षता, वित्तीय समावेशन और आधुनिक सुधारों पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
डाक परिपत्रों की मासिक समीक्षा में दक्षता, वित्तीय समावेशन और आधुनिक सुधारों पर जोर


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने देश के सभी 24 डाक परिपत्रों (पोस्टल सर्किल) की मासिक समीक्षा बैठक में डाक विभाग को आधुनिकता, दक्षता और वित्तीय अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक सेवा और राजस्व स्थिरता साथ-साथ चलनी चाहिए और डाक विभाग को भविष्य-उन्मुख सेवाओं के साथ 1.4 अरब नागरिकों की जरूरतों को पूरा करना है।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार बैठक में मंत्री ने डाक विभाग को रणनीतिक व्यावसायिक वृद्धि अपनाने, उच्च जीएसटी योगदान देने वाले व्यवसायों तक पहुंच बनाने और प्रत्येक परिपत्र में समर्पित विपणन कार्यकारी टीम गठित करने की सलाह दी। इन टीमों को प्रतिदिन लीड, कन्वर्जन और राजस्व की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि परिपत्र प्रमुख स्थानीय भूगोल, उद्योग उपस्थिति और व्यावसायिक क्षमता के अनुरूप क्षेत्रीय ताकतों का उपयोग कर विकास रणनीति लागू करें।

डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा तय त्रैमासिक निगरानी ढांचे के तहत वे स्वयं हर महीने समीक्षा बैठक करते हैं ताकि समस्याओं की समय रहते पहचान हो सके और त्वरित सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। इन बैठकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाक विभाग अपनी सेवा और प्रदर्शन लक्ष्यों को लगातार पूरा करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story