कज़ान और येकातेरिनबर्ग में दूतावास खोलेगा भारत

WhatsApp Channel Join Now
कज़ान और येकातेरिनबर्ग में दूतावास खोलेगा भारत


नई दिल्ली, 09 जुलाई

(हि.स.)। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि रूस के साथ यात्रा

और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कज़ान और येकातेरिनबर्ग शहरों में दो नए वाणिज्य

दूतावास खोले जायेंगे। वर्तमान में में

सेंट पीटर्सबर्ग और व्लादिवोस्तोक में पहले से दो वाणिज्य दूतावास हैं।

अपनी दो दिवसीय रूस

यात्रा के दौरान मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने

घोषणा की। उल्लेखनीय है कि येकातेरिनबर्ग रूस का चौथा सबसे बड़ा शहर है, जो एक

महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र के रूप में उभरा है। वहीं कज़ान रूस में एक सांस्कृतिक

और शैक्षिक केंद्र और एक उभरता हुआ आर्थिक केंद्र है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story