भारत ने मिनियापोलिस में हुई शूटिंग की घटना पर चिंता जताई

WhatsApp Channel Join Now
भारत ने मिनियापोलिस में हुई शूटिंग की घटना पर चिंता जताई


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत ने अमेरिका के मिनियापोलिस में हुई शूटिंग की घटना पर चिंता जताई है। घटना में 37 वर्षीय महिला को एक संघीय पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम घटनाक्रम पर करीब से नज़र रख रहे हैं। हम चिंतित हैं क्योंकि अमेरिका में हमारा एक बड़ा भारतीय समुदाय है, जिसमें छात्र, पेशेवर और अन्य लोग शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी 2026 को मिनियापोलिस में एक आईसीई एजेंट ने 37 वर्षीय अमेरिकी महिला रेनी निकोल गुड (तीन बच्चों की मां, कवयित्री) को गोली मार दी। इसमें उनकी मौत हो गई। घटना दक्षिण मिनियापोलिस में आईसीई के इमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story