नेपाल-भारत की एजेंसियों के बीच मनी लॉन्ड्रिंग अपराध रोकने पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। भारत और नेपाल की मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित जांच एजेंसियों ने बुधवार को पहली बार द्विपक्षीय बैठक करके दोनों देशों के बीच खुली सीमा के माध्यम से होने वाले अपराध रोकने के तरीकों पर चर्चा की। दो दिवसीय बैठक का मकसद मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति वसूली के क्षेत्रों में आपसी सहयोग विकसित करके क्षमता निर्माण को मजबूत करना था।
नई दिल्ली में 7-8 मई को हुई द्विपक्षीय बैठक में नेपाल के धन शोधन अन्वेषण विभाग (डीएमएलआई) के साथ नेपाल की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग जांच विभाग के महानिदेशक जनरल पुष्प राज शाही और भारत के प्रवर्तन निदेशालय का नेतृत्व ईडी के प्रभारी निदेशक राहुल नवीन ने किया। दोनों देशों की एजेंसियों के प्रमुख स्तर पर यह पहली बैठक थी। बैठक का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति वसूली के क्षेत्रों में आपसी सहयोग विकसित करना और क्षमता निर्माण को मजबूत करना था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।