भारत-मलेशिया सम्बन्ध व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत, भर्ती, रोजगार और प्रत्यावर्तन पर समझौता
नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। भारत और मलेशिया ने मंगलवार को अपने सम्बन्धों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बीच मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और प्रत्यावर्तन पर समझौता ज्ञापन हुआ है।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं। मलेशिया संस्थापक सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) में शामिल होगा। भारत की ओर से मलेशिया को 2 लाख मीट्रिक टन सफेद चावल का विशेष आवंटन किया जाएगा। मलेशियाई नागरिकों के लिए 100 अतिरिक्त आईटीईसी स्लॉट का आवंटन किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि वार्ता में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ एक नए भविष्य की रूपरेखा तैयार हुई है। इससे दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों को अधिक गति मिलेगी। नेताओं ने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। चर्चा में व्यापार और निवेश, रक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा हुई। नेताओं ने आसियान और ग्लोबल साउथ में सहयोग सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार कहते हैं, “आज इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें एक महत्वपूर्ण क्षेत्र भर्ती, रोजगार और श्रमिकों की वापसी है।” भारत सरकार और मलेशिया सरकार के बीच श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और प्रत्यावर्तन पर समझौता ज्ञापन हुआ है।
इसके अलावा आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग, डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग, संस्कृति, कला और विरासत, पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग, युवा और खेल में सहयोग, लोक प्रशासन और शासन सुधारों के क्षेत्र में सहयोग, पारस्परिक सहयोग के संबंध में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र सेवा प्राधिकरण (आईएफएससीए) और लाबुआन वित्तीय सेवा प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है। इसके अलावा 9वीं भारत-मलेशिया वार्ता की रिपोर्ट की प्रस्तुति सीईओ फोरम 19 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा ।
इसके अलावा मलेशिया के टुंकू अब्दुल रहमान विश्वविद्यालय (यूटीएआर) में आयुर्वेद चेयर की स्थापना की जाएगी। मलेशिया के मलाया विश्वविद्यालय में भारतीय अध्ययन के तिरुवल्लुवर चेयर की स्थापना होगी। भारत-मलेशिया स्टार्टअप एलायंस के तहत दोनों देशों में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के बीच सहयोग होगा। भारत-मलेशिया डिजिटल परिषद, 9वें भारत-मलेशिया सीईओ फोरम का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।