भारत दुनिया में सबसे युवा देश, युवा ही करेंगे देश का नेतृत्व : अनुप्रिया

भारत दुनिया में सबसे युवा देश, युवा ही करेंगे देश का नेतृत्व : अनुप्रिया
WhatsApp Channel Join Now
भारत दुनिया में सबसे युवा देश, युवा ही करेंगे देश का नेतृत्व : अनुप्रिया


मीरजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। इन्हीं युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है और इन्हें ही देश का नेतृत्व करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं, खेलोगे तो खिलोगे। खेल वह माध्यम है जो जीवन की राह आसान बनाती है, मानसिक-शारीरिक रूप से भी स्वस्थ बनाती है।

इससे पहले, अनुप्रिया पटेल ने सीखड़ ब्लाॅक अंतर्गत हासीपुरम गांव में श्रीशिवाजी इंटर कॉलेज के मैदान पर अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन व जिला ओलम्पिक संघ की ओर से आयोजित एक दिवसीय विंध्य खेल महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। दरअसल, जनपद के 12 विकास खंड में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विंध्य खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है। विंध्य खेल महोत्सव ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा मंच है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती। यदि खेलने के उम्र में खेल में रुचि जारी रखी तो आप सभी जीवन भर स्वस्थ रहेंगे और मस्तिष्क में सकारात्मक विचार आएंगे।

विंध्य खेल महोत्सव में 800 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, उठाया लुत्फ

विंध्य खेल महोत्सव में कुल 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का लुत्फ उठाया। वॉलीबाल बालक वर्ग में बगहां प्रथम, भुवालपुर द्वितीय व बालिका वर्ग में बीदापुर प्रथम, एमएससी द्वितीय तो कबड्डी बालक वर्ग में एमएससी प्रथम, बीदापुर द्वितीय व बालिका वर्ग में एसएससी प्रथम व इंटर कालेज हासिपुर द्वितीय रहा। एथलेटिक्स 100 मीटर में अनूप कुमार, 200 मीटर में अभय कुमार, 400 मीटर में चंदन यादव, 800 मीटर में दीपक राय, 1500 मीटर में नीरज यादव बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में आंचल, ललिता, आशू यादव, दिव्या पांडेय, प्रियंका अव्वल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story