कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग की कार्यकारी समिति में शामिल हुआ भारत

कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग की कार्यकारी समिति में शामिल हुआ भारत
WhatsApp Channel Join Now
कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग की कार्यकारी समिति में शामिल हुआ भारत


नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। इटली की राजधानी रोम में आयोजित 46वीं बैठक के दौरान कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमिशन (सीएसी) की कार्यकारी समिति में एशियाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य के रूप में भारत को सर्वसम्मति से चुना गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमिशन ने बाजरा पर भारत के मानकों की प्रशंसा की और बाजरा के लिए वैश्विक मानकों के विकास के लिए उसके प्रस्ताव को स्वीकार किया है।

कार्यकारी समिति सीएसी की एक महत्वपूर्ण शाखा है। इस क्षमता में भारत को न केवल विभिन्न खाद्य उत्पाद श्रेणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक निर्धारण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर मिलेगा बल्कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी शामिल किया जाएगा। कार्यकारी समिति प्रस्तावों की महत्वपूर्ण समीक्षा करके और मानकों के विकास की प्रगति की निगरानी करके आयोग के मानक विकास कार्यक्रम के प्रबंधन में सहायता करती है। कार्यकारी समिति में अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, छह क्षेत्रीय समन्वयक और कोडेक्स के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से सात निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story