भारत ने पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में हुई मौतों पर दुख जताया

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने गिनी के न्ज़ेरेकोरे में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई भगदड़ में 56 लोगों की मौत पर दुख और पीड़ा व्यक्त की है।

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में भारत सरकार और जनता की ओर से इस कठिन घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और गिनी के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

वक्तव्य में कहा गया है, “हम उनका दुख साझा करते हैं और प्रभावित समुदायों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को गिनी के एक फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लेबे और न्ज़ेरेकोरे की टीमों के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story