चार वर्षों में भारत से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश बना आर्मेनिया

WhatsApp Channel Join Now
चार वर्षों में भारत से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश बना आर्मेनिया

- आर्मेनिया ने भारत से कुल 600 मिलियन डॉलर के हथियार खरीदे

- सैन्य सहयोग मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में रक्षा अताशे नियुक्त

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित पहाड़ी देश आर्मेनिया भले ही किसी अन्य देश से संघर्षरत न हो लेकिन भारत से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश बना बना है। आर्मेनिया ने भारत से पिनाका मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, आकाश एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम, हॉवित्जर, एंटी-टैंक रॉकेट और एंटी-ड्रोन उपकरण और गोला-बारूद की खरीद की है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत तक आर्मेनिया ने भारत से कुल 600 मिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं।

रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नई दिल्ली और आर्मेनिया की राजधानी येरेवन के बीच सैन्य सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। पिछले चार वर्षों में आर्मेनिया भारत से हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बनकर उभरा है। आर्मेनिया ने 2022 में पहले विदेशी खरीदार के तौर पर भारत को 720 मिलियन डॉलर में 15 आकाश मिसाइल प्रणालियों का ऑर्डर दिया था। आर्मेनिया को भारत में विकसित स्वदेशी रूप से विकसित आकाश-1एस वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली 2024 के अंत में भारतीय कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड से आपूर्ति की जानी है। यह आकाश-1एस प्रणाली लड़ाकू विमानों, निर्देशित मिसाइलों और ड्रोन जैसे हवाई खतरों के खिलाफ विश्वसनीय सुरक्षा प्रदान करती है।

भारतीय वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिनाका मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम और आकाश एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद पर सौदे करने के बाद पूर्व सोवियत गणराज्य आर्मेनिया भारत से हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बन गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत तक भारत से आर्मेनिया द्वारा खरीदे गए हथियारों की कुल मात्रा 600 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। कई मिलियन डॉलर के रक्षा सौदों के तहत अर्मेनियाई सेना को भारत में निर्मित हॉवित्जर, एंटी-टैंक रॉकेट और एंटी-ड्रोन उपकरण की आपूर्ति की जानी है।

दोनों देशों के बीच गहराते रिश्तों का असर तब दिखा, जब 2023 में येरेवन ने भारत के साथ सैन्य सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में अपने दूतावास में एक रक्षा अताशे को नियुक्त किया। यह निर्णय 2022 में आर्मेनिया से भारतीय हथियार निर्माताओं के साथ कई रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करने के बाद आया। कुल 245 मिलियन डॉलर के इन सौदों में भारतीय मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, एंटी-टैंक रॉकेट और गोला-बारूद का अधिग्रहण शामिल था। भारत में अर्मेनियाई रक्षा अताशे की मौजूदगी से येरेवन और नई दिल्ली को आधिकारिक और कूटनीतिक तरीके से सैन्य सहयोग करने की अनुमति मिलेगी।

दरअसल, आर्मेनिया पहले हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए रूस पर बहुत अधिक निर्भर था। आर्मेनिया ने रूस के जरिये 2011 से 2020 तक प्रमुख हथियारों का आयात 94 प्रतिशत तक किया था। इस अवधि के दौरान मास्को ने येरेवन को बख्तरबंद कार्मिक वाहक, वायु रक्षा प्रणाली, कई रॉकेट लांचर और टैंक की आपूर्ति की। इसके अतिरिक्त 2016 में रूस ने 300 किलोमीटर (186 मील) की अनुमानित सीमा के साथ इस्कैंडर शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों की आपूर्ति की। 2019 में मास्को ने आर्मेनिया को चार सुखोई-30 एसएम लड़ाकू विमान भी दिए, जिससे इसकी स्ट्राइक क्षमता काफी मजबूत हुई। अब भारत येरेवन को दक्षिण काकेशस में अपना रणनीतिक साझेदार बनाने के लिए आर्मेनिया की सैन्य ताकत को मजबूत कर रहा है।

--------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story