हरियाणा में सबसे ज्यादा इंडी गठबंधन काे मिले वोट : दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में सबसे ज्यादा इंडी गठबंधन काे मिले वोट : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में सबसे ज्यादा इंडी गठबंधन काे मिले वोट : दीपेंद्र सिंह हुड्डा


नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। आईएनडीआईए के घटक दलों की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा इंडी गठबंधन काे वोट मिले। उन्होंने दावा किया कि इसी तरह के जीत के नतीजे विधानसभा चुनाव में होंगे।

बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन को मिले वोटों में से हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। हमें हरियाणा में 47.6 फीसद वोट मिले हैं।

उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हरियाणा के 46 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story