जम्मू-कश्मीर में आईएनडीआईए की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत : राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम घाेषित हाेने के एक दिन बाद कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रदेशवासियों का आभार जताया है। उन्हाेंने हरियाणा वासियों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है वहीं जम्मू-कश्मीर में आईएनडीआईए की जीत को संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत बताया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहेदिल से शुक्रिया। प्रदेश में आईएनडीआईए की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story