राजस्थान के मंत्री आंजना के कार्यालय पर इनकम टैक्स टीम पहुंची
उदयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर में सुखाड़िया सर्किल स्थित कार्यालय पर केंद्रीय एजेंसी इनकम टैक्स की जांच टीम पहुंची है।
सूत्रों के अनुसार आयकर की टीम दस्तावेज की जानकारी ले रही है। कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि उदयलाल आंजना उदयपुर में निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी हैं।
आंजना के उदयपुर शहर के फतहपुरा स्थित चेतक एंटरप्राइजेज लिमिटेड कार्यालय पर टीम पहुंची है। इस कार्रवाई को सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार पर हुई एसीबी की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। 27 अक्टूबर को ही एसीबी ने रजिस्ट्रार मेघराज पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की थी।
फिलहाल जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।