नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा

नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा
WhatsApp Channel Join Now
नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा


मुंबई, 10 मई (हि.स.)। नांदेड़ जिले के शिवाजी नगर में स्थित निजी फाइनेंस कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह छापा मारा है। इस कार्रवाई में विभाग के लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इस बारे में आयकर विभाग ने अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के औरंगाबाद, मुंबई और नासिक के अधिकारी और कर्मचारी सुबह सात बजे से शिवाजी नगर में पांच से सात जगहों पर एक साथ छानबीन कर रहे हैं। इन कंपनियों में भंडारी फाइनेंस और आदिनाथ फाइनेंस प्रमुख हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story