सातारा में राकांपा नेता के घर पर आयकर का छापा

WhatsApp Channel Join Now
सातारा में राकांपा नेता के घर पर आयकर का छापा


मुंबई, 5 फरवरी (हि.स.)। सातारा जिले के राकांपा नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दो चचेरे भाइयों के सतारा स्थित घर परआयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह छापा मारा। टीम कागज पत्रों की छानबीन कर रही है। खबर है कि आयकर अधिकारियों ने दोनों के मुंबई के कई ठिकानों पर छापा मारा है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने शरद पवार की पार्टी राकांपा के नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दो चचेरे भाइयों संजीवराजे नाइक निंबालकर और रघुनाथराजे नाइक निंबालकर के सतारास्थित आवास पर सुबह छह बजे छापा मारा। वहां मौजूद सभी के मोबाइल जब्त कर लिये। टीम के अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी ली और दस्तावेज खंगाले।

जानकारी के अनुसार छापे के वक्त संजीव राजे निंबालकर सातारा स्थित अपने घर पर ही थे, जबकि रघुनाथ नाइक निंबालकर पुणे में थे। आयकर विभाग की एक टीम संजीवराजे के घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद तमाम कार्यकर्ता उनके घर के बाहर एकत्र हो गए। बताया गया है कि बंगले के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। इसी तरह की छापामार कार्रवाई इन सबसे संबंधित अन्य जगहों पर की जा रही है।

पुणे में रघुनाथराजे नाइक निंबालकर ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। रघुनाथ राजे ने बताया कि उनके आवास पर आयकर विभाग को कुछ मिलने वाला नहीं हैं। वे राजघराने से संबंध रखते हैं, उनका सारा हिसाब किताब सही है। खबर मिली है कि आयकर विभाग की टीम पुणे के इंदापुर में नेचर डिलाइट डेयरी के मालिक अर्जुन देसाई के घर पर छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story