गडकरी ने असम में 17,500 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। असम में सड़क परिवहन नेटवर्क के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और पहल करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 26 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया या आधारशिला रखी। इन योजनाओं पर 17,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गडकरी के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। असम के सड़क बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि एक ही दिन में इतनी सारी सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से गुवाहाटी में प्रस्तावित रिंग-रोड को वास्तविकता बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की, जिस पर गडकरी ने कहा कि इसे सैद्धांतिक रूप से उनकी मंजूरी है। डॉ. सरमा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से काजीरंगा में 32 किलोमीटर लंबे ऊंचे गलियारे का निर्माण करने का भी अनुरोध किया, जिसका उद्देश्य जंगली जानवरों की मृत्यु की संख्या को कम करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने आशा व्यक्त की कि उत्तरी तट में गोहपुर को दक्षिणी तट में नुमालीगढ़ से जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नद के नीचे एक सुरंग के निर्माण में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से बाइहाटा चरियाली से तेजपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को 4-लेन करने की मांग पर विचार करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से असोम माला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए केंद्रीय निधि से 500 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की भी अपील की। इस संबंध में गडकरी ने कहा कि इस योजना की निधि को 600 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। मांगी गई राशि से 100 करोड़ रुपये यह अधिक है। डॉ. सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में पूर्वोत्तर के लिए विशेष स्थान है और इसका परिणाम यह हुआ है कि पिछले कुछ वर्षों में यह क्षेत्र कई मोर्चों पर प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के अलावा असम मंत्रिमंडल के कई मंत्री, संसद सदस्य, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य, ड्मा हसाउ स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविन्द/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।