यवतमाल जिले में सड़क हादसा, पंजाब के चार लोगों की मौत

यवतमाल जिले में सड़क हादसा, पंजाब के चार लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
यवतमाल जिले में सड़क हादसा, पंजाब के चार लोगों की मौत


मुंबई, 01 जुलाई (हि. स.)। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में चापरदा गांव के पास यवतमाल-नागपुर हाइवे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार इनोवा ट्रक से टकरा गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि एक शख्स घायल हो गया। यह सभी लोग इनोवा कार से पंजाब से महाराष्ट्र आए थे। घायल व्यक्ति का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि इनोवा सवार पंजाब के पांच लोग नांदेड़ गुरुद्वारा साहिब की ओर जा रहे थे। सुबह चापरदा गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गई। यवतमाल पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story