उल्हासनगर में शिवसेना (शिंदे गुट) के शाखा प्रमुख की हत्या

मुंबई 27 मई (हि. स.)। ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर के कैंप नंबर पांच इलाके में बीती रात अज्ञात लोगों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना गुट के शाखा प्रमुख की जघन्य हत्या कर दी। इस घटना की छानबीन हिल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार उल्हासनगर में जय जनता कालोनी में शिंदे गुट के शाखाप्रमुख शब्बीर शेख बैठे थे। वहां पर अचानक पर पांच से छह लोग पहुंचे और शब्बीर शेख पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में मौके पर ही शब्बीर शेख की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कार्य शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।