गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से गाजियाबाद के बिल्डर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, पुर्तगाल से की गई कॉल
गाजियाबाद, 22 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में एक बिल्डर से व्हाट्स ऐप कॉल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिल्डर को कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग का बताया है। इसके बाद पुलिस में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बिल्डर ने थाना शालीमार गार्डन में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के दयानंद पार्क में रहने वाले कारोबारी सुधीर मलिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर एक व्हाट्स ऐप कॉल आई। इसमें कॉल करने वाले ने पहले उनसे हाल चाल पूछा और उसके बाद लारेंस विश्नोई से बात करने को कहा। उसने कहा लो भाई से बात कर लो। सुधीर मलिक ने पूछा कौन, तो सामने से आवाज आई दो करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। इस पर सुधीर मलिक ने कहा कि वे इतने बड़े आदमी नहीं हैं। दो करोड़ रुपये कहां से देंगे। कॉल करने वाले ने कहा कि इस कॉल को हल्के में लेने की गलती मत करना। पैसे का इंतजाम करके तैयार रखो। होशियारी मत करना मिलकर चलने में फायदा रहेगा।
एसीपी अग्रवाल ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम जांच कर रही हैं। अभी तक की जांच में यह पता चला कि कॉल पुर्तगाल से आई थी। पुलिस का मानना है कि रंगदारी मांगने के लिए ने वर्चुअल मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया होगा। पुलिस व्हाट्स ऐप से संपर्क कर कॉल का आईपी एड्रेस प्राप्त करने के प्रयास में जुटी है।
इस कॉल के बाद से ही बिल्डर का परिवार तनाव में है। पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्यवाही करने के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। पीड़ित ने कहा है कि उसका परिवार सदमे है। मोबाइल की घंटी बजते ही सब परेशान हो जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।