गर्मी में पानी होगा फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा...बस मटके में रगड़ लें ये 2 सफेद पाउडर

WhatsApp Channel Join Now

मार्च के महीने में भी गर्मी अपना जलवा दिखा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में कितनी गर्मी होने वाली है। कुछ प्राइवेट एजेंसियों का ऐसा दावा भी है कि इस महीने के आखिर तक तापमान 40 डिग्री तक भी जा सकता है। ऐसे में पहले से ही बॉडी को हाईट्रेड रखना जरूरी है। गर्मियों में ठंडा पानी पीने का बहुत मन करता है। अगर पानी ठंडा ना हो, तो प्यास ही नहीं बुझती।

बहुत से लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद नहीं करते। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो फ्रिज का ठंडा पानी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में मटके का ठंडा पानी पीना काफी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि मटके में पानी ज्यादा ठंडा हो ही नहीं पाता। अगर आप भी मटके में फ्रिज से ज्यादा ठंडा पानी करना चाहते हैं, तो आपको एक वायरल ट्रिक आजमानी चाहिए। एक टीचर ने इस ट्रिक के बारे में एक वीडियो में बताया है। इससे केवल 10 रुपये में आप मटके में फ्रिज जैसा पानी ठंडा कर सकते हैं। आइए जानें, मटके में फ्रीज से ज्यादा ठंडा पानी करने के लिए क्या करना चाहिए?

क्या चाहिए होगा

what will be needed

विनेगर
बेकिंग सोडा
नमक
पानी
मटका
मटके के लिए बनाएं यह लेप

मटके को फ्रिज जैसा बनाने के लिए आपको एक लेप तैयार करना होगा। वायरल वीडियो में बताया गया है कि इसके लिए एक बाउल में आपको सबसे पहले बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करना है। इसके बाद, इसमें विनेगर भी मिला लें। अब इस घोल में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को मटके के अंदर डालकर उसे अच्छे से रगड़कर लगा लें। इसे कुछ देर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। 10 मिनट बाद पानी की मदद से मटके को धो लें। अब इसमें पानी भरकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इससे पानी फ्रिज जैसा ठंडा होगा।
कैसे काम करती है ट्रिक

How the trick works

वायरल ट्रिक के बारे में बताते हुए टीचर ने कहा कि मटके के अंदर के हिस्से में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जो वक्त के साथ ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में इस ट्रिक की मदद से उन बंद पोर्स को खोला जाता है। पोर्स के खुलने के बाद पानी पहले से 2 गुना ज्यादा ठंडा होने लगता है। आप भी इस ट्रिक को इन गर्मियों में आजमाकर देख सकते हैं।
 

Share this story