महाराष्ट्र के सोलापुर में एमडी ड्रग बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र के सोलापुर में एमडी ड्रग बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


मुंबई, 28 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक पुलिस स्टेशन की टीम ने शनिवार को सोलापुर जिले में स्थित एमआईडीसी इलाके में मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (एमडी) ड्रग बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। कंपनी का नाम श्रीस्वामी समर्थ केमिकल्स है। मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सनी और अर्जुन पिवाल नामक आरोपितों को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ के बाद सोलापुर जिले में चल रहे ड्रग कंपनी की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर नासिक जिले की पुलिस ने श्री स्वामी समर्थ केमिकल्स नामक ड्रग कंपनी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने साढ़े छह किलो एमडी ड्रग, 250 लीटर ड्रग बनाने का केमिकल और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story