महाराष्ट्र में प्रतिदिन 9 किसानों की आत्महत्या, तत्काल कर्जमाफी दे सरकार: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में प्रतिदिन 9 किसानों की आत्महत्या, तत्काल कर्जमाफी दे सरकार: उद्धव ठाकरे
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में प्रतिदिन 9 किसानों की आत्महत्या, तत्काल कर्जमाफी दे सरकार: उद्धव ठाकरे


मुंबई, 27 जून (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में हर दिन 9 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अमरावती जिले में हर दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है, किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है। इसलिए राज्य सरकार को तत्काल सूबे के किसानों को कर्जमाफी देना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को विधान भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि वे फाइव स्टार खेती करते हैं। हर अमावस्या और पूर्णिमा को उनके खेतों में पता नहीं क्या उपज होती है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के जैसा कोई भी किसान पूरे देश में कोई नहीं है, जो हेलीकॉप्टर से अपने खेतों में जाता हो।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में हर दिन 9 किसान अपनी जान दे रहे हैं, अब भी 10 हजार 22 करोड़ रुपये का मुआवजा देना किसानों को देना बाकी है। कई जगहों पर किसानों को फसल बीमा नहीं दिया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वे सीएम थे तो नागपुर अधिवेशन में बिना किसी से पूछे किसानों का 02 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया था। चुनाव अभी 03 महीने दूर हैं, किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री रहते हुए देवेन्द्र फड़णवीस ने भी किसानों के लिए घोषणा की थी, लेकिन वह अब तक पूरी नहीं हो सकी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल बजट पेश हो रहा है, सिर्फ घोषणा न करें, पहले की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन करें। साथ ही सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उनमें से कितनी पूरी हुई, इसकी भी श्वेत पत्रिका सरकार को निकालना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story