उप्र के हमीरपुर में नायब तहसीलदार ने मस्जिद पहुंच पढ़ी नमाज, जांच शुरू

उप्र के हमीरपुर में नायब तहसीलदार ने मस्जिद पहुंच पढ़ी नमाज, जांच शुरू
WhatsApp Channel Join Now
उप्र के हमीरपुर में नायब तहसीलदार ने मस्जिद पहुंच पढ़ी नमाज, जांच शुरू


- मतांतरण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट

- आशीष गुप्ता मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार पद पर हैं तैनात

हमीरपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अभी तक इश्क में लड़कियों और लड़कों के मतांतरण के मामले सुने जाते रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन के एक अधिकारी में धर्म परिवर्तन का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह मस्जिद पहुंचकर नमाज पढ़ने लगे हैं। अंजान शख्स को नमाज पढ़ते देख मस्जिद के लोगों का माथा ठनक गया। शख्स के बारे में जब पता लगाया गया तो वह तहसील का नायब तहसीलदार निकला। प्रशासन ने सूचना पाते ही इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता शादीशुदा हैं।

एसडीएम राजेश मिश्रा ने मंगलवार शाम को बताया कि मस्जिद के मौलाना ने इस मामले की सूचना दी थी जिस पर मस्जिद पहुंचकर मामले की जांच कराई गई है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की। जांच के दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि वह उर्दू पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। इस प्रकरण की जांच अभी कराई जा रही है। जांच होने के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। नायब तहसीलदार मौदहा कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने कई दिनों से जा रहे हैं। टोपी पहनकर नमाज पढ़ते अंजान शख्स को देख मौलाना का माथा ठनक गया। उन्होंने उस शख्स से नाम और पता पूछा तो नायब तहसीलदार ने अपना असली नाम छिपाते हुए मोहम्मद यूसुफ बताते हुए कहा कि वह यहां का नायब तहसीलदार है। यह सुनते ही मस्जिद के मौलाना के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में एसडीएम को दी।

मस्जिद के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स मस्जिद में लगातार नमाज पढ़ने आता है। पूछने पर इसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ और मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया है। ये कानपुर का रहने वाला है। मामला गंभीर देख इसकी सूचना अधिकारियों को तुरंत दी गई है। नायब तहसीलदार शादीशुदा है जो यहां मौदहा में काफी समय से तैनात है। जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से यह भी पूछा की क्या कोई अन्य धर्म का आदमी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकता, तो लोगों ने बताया की उनको किसी के नमाज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है। बस इतना जरूर है की उसका आरोप उन पर ना आए।

नायब तहसीलदार के मस्जिद पहुंचकर लगातार नमाज पढ़ने के मामले की जांच शुरू हो गई है। मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि नायब तहसीलदार के मस्जिद में नमाज पढ़े जाने की सूचना पर तहसीलदार मौदहा ने जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने मस्जिद में लोगों के बयान दर्ज किए है और उनसे हस्ताक्षर भी लिए हैं। इधर एडीएम अरुण मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के नमाज पढ़ने मस्जिद जाने और अन्य आरोपों की जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दिलीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story