दहिसर में उद्धव गुट के नेता के बेटे पर फायरिंग, दो लोगों की मौत

दहिसर में उद्धव गुट के नेता के बेटे पर फायरिंग, दो लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दहिसर में उद्धव गुट के नेता के बेटे पर फायरिंग, दो लोगों की मौत


मुंबई, 08 फरवरी (हि.स.)। दहिसर में गुरुवार शाम को शिवसेना (युबीटी) के नेता विनोद घोसालकर के बेटे पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर पर अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में घायल अभिषेक को तत्काल नजदीकी करुणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभिषेक पर फायरिंग करने वाले ने खुद पर भी गोली चला ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है।

अभिषेक घोसालकर गुरुवार शाम को दहिसर में स्थित स्थानीय नेता मोरिस खान के कार्यालय में गए थे। इसके बाद मोरिस खान और अभिषेक घोसालकर दहिसर में ही आईसी कालोनी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जाने वाले थे। कार्यालय में अभिषेक घोसालकर ने फेसबुक लाइव पर कहा था कि उनके मोरिस खान के साथ कुछ मतभेद थे, लेकिन वह खत्म हो गया है। अब वे दोनों मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। इसके बाद वे उठे और बाहर जाने लगे। उसी समय अभिषेक घोसालकर पर मोरिस खान ने फायरिंग कर दी। इस घटना में घायल अभिषेक घोसालकर को करुणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभिषेक को तीन गोली लगी थी, लेकिन इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। इस घटना में अभिषेक पर फायरिंग करने वाले मोरिस खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। डॉक्टर दहिसर पुलिस की टीम इस घटना की जांच सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।

कोरोना कालखंड में 20 लाख रुपये के घोटाला में मोरिस खान को गिरफ्तार किया गया था। इसी समय अभिषेक घोसालकर और मोरिस खान के बीच मतभेद उभर गए थे लेकिन मोरिस खान जमानत पर छूटने के बाद अभिषेक घोसालकर को अपने कार्यालय में बुलाया था। बताया जा रहा है कि मोरिस खान ने अपने कार्यालय में बुलाकर अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की है। इस घटना की गहन छानबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story