झारखंड को लेकर भाजपा की अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड को लेकर भाजपा की अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमन्त बिस्वा सरमा, झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद दीपक प्रकाश,समीर उरांव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, झारखण्ड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू पहुंचे।

बैठक में चुनावी रणनीति के साथ- साथ झारखंड में उम्मीदवारों के नामों को लेकर गहन चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार सभी विधानसभा के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम के चयन की बात की गई। हालांकि उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम निर्णय केन्द्रीय चुनाव समिति करेगी। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर सहयोगी दलों के लिए भी सीट आवंटन पर बात की गई। माना जा रहा है कि भाजपा ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को नौ सीटें, जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) को दो और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट आवंटित कर सकती है। सभी 28 आदिवासी बहुल सीटों पर पार्टी आदिवासी उम्मीदवार उतार सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story