आईएमडी का अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कड़ाके की ठंड रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली हवाईअड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) के अनुसार बुधवार को घने कोहरे के कारण (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों में कुल 170 उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के कारण 20 ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पर पड़ा।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली सहित देशभर के मैदानी इलाकों में इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट अगले तीन दिनों 18 से 20 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है।
आईएमडी के मुताबिक 18, 19 और 20 जनवरी की सुबह घना कोहरा रहने का अनुमान है और उसके बाद स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। आईएमडी के मुताबिक उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तक शीतलहर जारी रहेगी। इस दाैरान गंभीर शीत लहर जारी रहेगी। उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार जब दृश्यता 500 मीटर तक हो तो कोहरे को 'उथला' माना जाता है। 'मध्यम' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 200 मीटर तक रहती है। चूंकि दृश्यता 50 मीटर तक होती है इसलिए कोहरे को 'घने' की श्रेणी में रखा जाता है। जब दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच जाती है तो इसे 'बहुत घने' की श्रेणी में रखा जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।