पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है। खासकर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अगले 4-5 दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कोंकण एवं गोवा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। सात जुलाई को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है जबकि बिहार में 5 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।