जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लोहाटी बने टॉपर

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लोहाटी बने टॉपर
WhatsApp Channel Join Now
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लोहाटी बने टॉपर


जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लोहाटी बने टॉपर


नई दिल्ली, 9 जून (हि.स.)। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड) 2024 का रिजल्ट रविवार सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया। आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है।

आईआईटी एडमिशन का गेटवे कही जाने वाली परीक्षा का परिणाम इस साल आईआईटी मद्रास की तरफ से जारी किया गया है। आईआईटी जेईई एडवांस्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in 2024 result यह रिजल्ट देखा जा सकता है। आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ इसकी फाइनल आंसर-की भी जारी की है। इस प्रवेश परीक्षा से आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं।

इस रिजल्ट के बाद 10 जून से जोसा काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वालों को जोसा काउंसलिंग के जरिए ही देश के 23 आईआईटी में दाखिला मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story