आईआईटी दिल्ली 10 अगस्त को दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा, हरि भरतिया होंगे मुख्य अतिथि

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी दिल्ली 10 अगस्त को दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा, हरि भरतिया होंगे मुख्य अतिथि


नई दिल्ली, 8 अगस्त (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) दिल्ली 10 अगस्त को अपना 55वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। जुबिलेंट भरतिया समूह के संस्थापक और सह-अध्यक्ष हरि एस भरतिया समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। भरतिया आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने 1979 में आईआईटी से बी.टेक. केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने गुरुवार को संस्थान परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दीक्षांत समारोह में 2600 से अधिक छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। कुल स्नातक छात्रों में से 25 प्रतिशत छात्राएं हैं। दीक्षांत समारोह में 475 से अधिक पीएचडी स्नातकों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह संस्थान के शोध पर जोर को भी दर्शाता है। कुल पीएचडी स्नातक छात्रों में से 42 प्रतिशत छात्राएं हैं। सबसे कम उम्र के बीटेक डिग्री प्राप्त स्नातक की आयु 20 वर्ष से कम है, जबकि सबसे अधिक उम्र के पीएचडी डिग्री प्राप्त स्नातक की आयु 63 वर्ष है।

बी.टेक. और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों से स्नातक करने वाले छात्रों के अलावा, पीएचडी, एमबीए, एमएस (शोध), एम.डेस., एम.टेक., मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी, एडवांस स्टैंडिंग के तहत एम.टेक., पीजी डी.आई.आई.टी. (नौसेना निर्माण), वीएलएफएम में संयुक्त पीजी डिप्लोमा, डी.आई.आई.टी. (पीजी), और एम.एससी. कार्यक्रमों से स्नातक करने वाले छात्र भी दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे।

दीक्षांत समारोह में कुल 28 अंतरराष्ट्रीय छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। इनमें से सूडान और इथियोपिया से 4-4, तंजानिया और युगांडा से 3-3, बांग्लादेश और बुर्किना फासो से 2-2 और अमेरिका, वेनेजुएला आदि सहित कई अन्य देशों से 1-1 छात्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story