ओडीएल-ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के जुलाई-2024 सत्र के लिए पंजीकरण शुरू : इग्नू

ओडीएल-ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के जुलाई-2024 सत्र के लिए पंजीकरण शुरू : इग्नू
WhatsApp Channel Join Now
ओडीएल-ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के जुलाई-2024 सत्र के लिए पंजीकरण शुरू : इग्नू


नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओडीएल-ऑनलाइन माध्यम से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई-2024 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इग्नू ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि उम्मीदवार ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के अनुसार जुलाई 2024 सत्र के लिए नए प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून है। विश्वविद्यालय विभिन्न मास्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है।

नए आवेदक को एक नया पंजीकरण करना होगा, सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी और उस कार्यक्रम का चयन करना होगा। आवेदक के लिए आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों की पूरी तरह से समीक्षा करना महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story