आईजीआई एयरपोर्ट की बत्ती रही गुल, आधे घंटे तक काम काज रहा ठप

आईजीआई एयरपोर्ट की बत्ती रही गुल, आधे घंटे तक काम काज रहा ठप
WhatsApp Channel Join Now
आईजीआई एयरपोर्ट की बत्ती रही गुल, आधे घंटे तक काम काज रहा ठप


नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर सोमवार को दोपहर के समय आधे घंटे तक बत्ती गुल रही। इस दौरान टर्मिनल 3 पर काउंटर के साथ चेक-इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप हो गईं।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के पावर ग्रिड में खराबी के कारण बिजली गुल हुई थी। इसके कुछ देर बाद बिजली बहाल कर दी गई और सभी कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गए।

एयरपोर्ट की देख रेख का जिम्मा संभाल रही कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा जारी बयान के मुताबिक सोमवार को दोपहर 2 बजे के आसपास दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) को एक महत्वपूर्ण घटना का पता चला। 765KV लाइन की ट्रिपिंग के कारण ग्रिड पर वोल्टेज बढ़ गया था। इससे दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से आईजीआई की टर्मिनलों पर कुछ देर के लिए असर पड़ा, जिससे सामान्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

डायल के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से सभी टर्मिनलों को डीजी लोड पर स्विच ऑन कर दिया गया। पावर बैकअप सिस्टम अपराह्न 3:00 बजे तक स्थिर हो गया था। इसके बाद सेवाओं को डीजी लोड से वापस डीटीएल ग्रिड लोड में आसानी से स्थानांतरित कर दिया गया और डीजी आपूर्ति शुरू हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story