राजौरी के कल्लर वन क्षेत्र में आईईडी बरामद, सुरक्षित रूप से किया गया निष्क्रिय

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी ,08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कल्लर वन क्षेत्र में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध देसी बम (आईईडी) बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि थन्नामंडी के डोरी माल के कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध सामग्री मिली जिसकी सुरक्षा बलों ने गहन जांच की और लगभग चार किलोग्राम वजन के संदिग्ध आईईडी के रूप में उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि बाद में नियंत्रित तंत्र के माध्यम से आईईडी को नष्ट कर दिया गया। घटनास्थल से कुछ खाली गोले भी बरामद किए गए और उन्हें कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की गहन तलाशी जारी है और अभियान चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story