कुपवाड़ा के विलेजाम से आईईडी बरामद, निष्क्रिय कर बड़ी त्रासदी को टाला गया

WhatsApp Channel Join Now
कुपवाड़ा के विलेजाम से आईईडी बरामद, निष्क्रिय कर बड़ी त्रासदी को टाला गया


हंदवाड़ा, 09 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के विलेजाम के हफराडा गांव में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय करने के बाद एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2 राजपूत रेजिमेंट की एक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने इलाके में नियमित गश्त के दौरान सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी। बारीकी से निरीक्षण करने पर सैनिकों ने पाया कि यह एक प्लांटेड आईईडी थी, जिसका वजन लगभग 8 किलोग्राम था। पता चलने के बाद आरओपी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। इसके तुरंत बाद हंदवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) मौके पर पहुंचा और क्षेत्र की सुरक्षा में सेना के साथ शामिल हो गया।

बिना देरी किए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया और आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। बाद में यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई कि कोई अतिरिक्त खतरा न हो। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट होने पर जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि इस मार्ग का उपयोग सुरक्षाबल और नागरिक अक्सर आवाजाही के लिए करते हैं।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story