राजौरी में तलाशी अभियान में मिला आईईडी, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
-बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को किया नष्ट
राजौरी, 02 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाने और उसे नष्ट करने के बाद शनिवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले के पुलिस स्टेशन दरहाल के टोपा हिल टाक इलाकों में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आईईडी देखा गया, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का क्षेत्र में अभियान फिलहाल जारी है। उन्होंने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।