सुकमा में आईईडी ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आरोपित गिरफ्तार, घटना में एएसपी आकाश गिरपूंजे हुए थे बलिदान

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा में आईईडी ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आरोपित गिरफ्तार, घटना में एएसपी आकाश गिरपूंजे हुए थे बलिदान


सुकमा 8 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कोंटा के ग्राम ढोंड़रा में आईईडी ब्लास्ट को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आईईडी ब्लास्ट में एएसपी आकाश गिरपूंजे बलिदान हुए थे तथा कोंटा एसडीओपी एवं कोंटा थाना प्रभारी घायल हुए थे।

सुकमा पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि विगत 09 जून को कोंटा के ग्राम ढोंड़रा में नक्सलियों द्वारा गिट्टी खदान में हुए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरपूंजे बलिदान हो गए थे कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चन्द्राकर एवं टीआई सोनल ग्वाला घायल हो गए थे। 12 जून को पुलिस मुख्यालय ने उक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना राज्य अन्वेषण अभिकरण को सौंपी थी। प्रकरण की विवेचना में राज्य अन्वेषण अभिकरण की टीम लगातार कोंटा सुकमा में विवेचना करते रही। विवेचना के दौरान मंगलवार को घटना के एक आरोपित सोड़ी गंगा पिता सोढ़ी सिंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का आरपीसी अध्यक्ष निवासी नीलमडगू थाना भेज्जी, जिला सुकमा को राज्य अन्वेषण अभिकरण ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने घटना में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य आरोपितों के नामों का भी खुलासा किया है। पूछताछ के बाद एसआईए ने नक्सली सोढ़ी गंगा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

----------६

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Share this story