भारतीय तटरक्षक बल ने केरल तट पर छह भारतीयों के साथ ईरानी जहाज को हिरासत में लिया

भारतीय तटरक्षक बल ने केरल तट पर छह भारतीयों के साथ ईरानी जहाज को हिरासत में लिया
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय तटरक्षक बल ने केरल तट पर छह भारतीयों के साथ ईरानी जहाज को हिरासत में लिया


- आगे की जांच के लिए ईरानी जहाज को चालक दल के साथ कोच्चि लाया गया

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार की देर रात केरल के तट से दूर बेपोर के पश्चिम में छह भारतीय चालक दल के साथ मछली पकड़ने वाले एक ईरानी जहाज को अपने कब्जे में ले लिया। हिरासत में लिये गए जहाज को चालक दल के साथ सोमवार को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रूप से कोच्चि लाया गया है।

आईसीजी के जहाज और विमान के जरिये किये ऑपरेशन के बाद मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज को रोका गया। इसके बाद आईसीजी की एक टीम जहाज पर चढ़ गई और किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि का पता लगाने के लिए गहन जांच की। प्रारंभिक जांच से पता चला कि जहाज के ईरानी मालिक ने तमिलनाडु के भारतीय मछुआरों को अनुबंधित किया था। उन्हें ईरान तट पर मछली पकड़ने के लिए ईरानी वीजा जारी किया था।

चालक दल का आरोप है कि उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके पासपोर्ट जब्त करने के अलावा उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया। चालक दल ने कहा कि उन्होंने उसी जहाज का उपयोग करके ईरान से भारत भागने का फैसला किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story