सुधांशु पंत राजस्थान के मुख्य सचिव नियुक्त

सुधांशु पंत राजस्थान के मुख्य सचिव नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
सुधांशु पंत राजस्थान के मुख्य सचिव नियुक्त


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने रविवार रात इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पंत दिल्ली में केन्द्रीय मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में सचिव के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय से रिलीव कर दिया गया था। पंत 1991 बैच के अधिकारी हैं। पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा के 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद पंत को मुख्य सचिव बनाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पंत को अपने पद के कार्य के साथ-साथ राजस्थान राज्य खान खनिज निगम लिमिटेड, राजस्थान के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आगामी आदेश तक पंत इस पद बने रहेंगे। इससे पहले भी सुधांशु पंत राजस्थान में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया था।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत राजस्थान कैडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। पंत लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। राजस्थान कैडर मिलने के बाद सुधांशु पंत ने प्रदेश में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने 1993 में जयपुर एसडीएम के पद पर काम की शुरुआत की थी। इसके बाद वे जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में जिला कलेक्टर रहे। इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, कृषि विभाग के आयुक्त और वन पर्यावरण विभाग में प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। पंत राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story