विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच करेगी केंद्रीय कमेटी

WhatsApp Channel Join Now
विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच करेगी केंद्रीय कमेटी


मुंबई, 11 जुलाई (हि.स.)। विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक कमेटी नियुक्त की गई है, जो सभी आरोपों की गहन छानबीन करेगी। इससे पूजा खेडकर की मुश्किलें बढने के आसार बन गए हैं।

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की नियुक्ति पर कई आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। कमेटी दो हफ्ते में खेडेकर पर रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी पूजा पर लगे आरोपों का सत्यापन करेगी।

उधर, पुणे के कलेक्टर ने भी पूजा खेडेकर की शिकायत राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की है। यह शिकायत 25 पन्नों की है और उसमें पूजा खेडकर की ओर से की गई गलतियों का उल्लेख किया गया है। हालांकि इस संदर्भ में मुख्य सचिव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गुरुवार को पूजा खेडेकर की वासिम जिले में सहायक जिलाधिकारी के रूप में बदली कर दी गई है और उन्होंने इस विषय पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story