आयकर विभाग का तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में सड़क ठेकेदार के घर पर छापा
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। आयकर विभाग (आईटी) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में सड़कों के निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार के घर पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि आयकर विभाग की टीम ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में रहने वाले हाइवे के निर्माण कार्यों से जुड़े एक ठेकेदार के घर छापेमारी की कार्रवाई की है। आयकर विभाग के छापे से यहां हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की ओर से की जा रही इस छापेमारी के दौरान ठेकेदार के घर के बाहर तैनात पुलिस ने किसी को अंदर बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल को साथ कॉन्ट्रैक्टर के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने ठेकेदार के यहां छापेमारी में मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आयकर विभाग की छापामारी की ये कार्रवाई किस सिलसिले में की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।