मनोज सिन्हा ने लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए लोगों का आभार जताया

WhatsApp Channel Join Now
मनोज सिन्हा ने लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए लोगों का आभार जताया


जम्मू, 09 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए लोगों का आभार जताया है। उन्होंने मतपत्र की पवित्रता को बनाए रखने और पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सीईओ जम्मू-कश्मीर, चुनाव आयोग के अधिकारियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के प्रयासों को सराहा है।

उपराज्यपाल सिन्हा ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' के जरिये विधानसभा में चुने गए सभी सदस्यों और चुनावों में जीत के लिए नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमारा मार्गदर्शक है और मैं सभी से जम्मू-कश्मीर के विकास और लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं। शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया और लाखों मतदाताओं की भागीदारी जीवंत लोकतंत्र और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रमाण है। आज जम्मू-कश्मीर सुशासन, जनता-प्रथम, सामाजिक न्याय और सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों से निर्देशित है।

----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story