राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी, भ्रामक समाचारों से बचने की सलाह
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें भ्रामक समाचारों से बचने की सलाह दी है। एडवाइजरी में लिखा गया है कि कोई भी ऐसी खबरें प्रकाशित एवं प्रसारित न की जाएं, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो।
मंत्रालय के मुताबिक प्रिंट और डिजिटल, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जनता से संबंधित मामलों में प्रकाशित होने वाली जानकारी तथ्यात्मक रूप से सटीक हो और धार्मिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाली न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।