होटल एवं रेस्तरां संघ ‘हरित योग’ गतिविधियां करेगा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर योग को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए निजी क्षेत्र की ओर से सार्वजनिक योग गतिविधियों में नेतृत्व लेने का एक नया ट्रेंड उभर रहा है। इस संदर्भ में होटल एवं रेस्तरां संघ (एफएचआरएआई) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारियों के तहत ‘हरित योग’ गतिविधियों की घोषणा की है। एफएचआरएआई अपने सदस्यों के साथ मिलकर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। यह न केवल योग को बढ़ावा देंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाएंगे।

महाराष्ट्र के मुलशी में 22 अप्रैल को आत्मनतन वेलनेस सेंटर में एक योग रिट्रीट का आयोजन होगा, जिसमें प्रकृति के साथ गहरे संबंध की अनुभूति होगी। इसके बाद 29 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा स्थित एफएचआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में एक कैंपस इवेंट होगा। यह भविष्य के आतिथ्य क्षेत्र के नेतृत्वकर्ताओं को योग और स्थिरता के सिद्धांतों से जोड़ने का कार्य करेगा। 17 मई को बेंगलुरु के जे डब्ल्यू मैरियट में एक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हरित योग, आयुष मंत्रालय द्वारा आईडीवाई 2025 के लिए समन्वित 10 विशेष गतिविधियों में से एक है। इसका उद्देश्य योग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना है। एफएचआरएआई की सहायक महासचिव पायल स्वामी ने बताया कि संघ आईडीवाई कार्यक्रमों को समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये गतिविधियां न केवल योग सत्रों तक सीमित रहेंगी बल्कि पौधरोपण, समुद्र तट सफाई और सामुदायिक प्रयासों जैसे पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों को भी शामिल करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story