जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत


श्रीनगर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार रात आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि गगनगीर इलाके में केंद्र सरकार की योजना के तहत सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा था और मजदूर काम में लगे थे। तभी आतंकी हमला हुआ। मरने वाले सभी गैर स्थानीय मजदूर हैं। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आईजी पुलिस कश्मीर वीके बिरदी मौके पर मौजूद हैं।

आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में पड़ता है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story