भारत की आशाओं, आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूर्ण करने वाला बजट: वीके सिंह
गाजियाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रि.) डॉ. वीके सिंह ने अंतरिम केंद्रीय बजट को विकसित भारत का सशक्त बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश की आशाओं, आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूर्ण करने वाला बजट है।
वीके सिंह ने रविवार को राजनगर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर वर्ग के कल्याण, गरीब के उत्थान और भारत की शान बढ़ाता यह बजट नए भारत के संकल्प को भी मजबूत करता है। इस बजट में सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एकीकृत करके, जीएसटी ने व्यापार और उद्योग पर अनुपालन बोझ को कम कर दिया है। उद्योग जगत ने जीएसटी के फायदे को स्वीकार किया है। भाजपा की सरकार में 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले हैं। डीबीटी के जरिए 34 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए यह लाभ की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई, जिससे सरकार को 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। कृषि के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज किए जाएंगे। पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा हुआ है और 10 लाख रोजगार पैदा हुए हैं। कोविड की चुनौतियों के बावजूद, पीएम आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन जारी रहा और हम तीन करोड़ घरों के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महापौर सुनीता दयाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।