दिल्ली में शुरू हुई घर से मतदान की सुविधा, दिव्यांग और वरिष्ठजन ले सकते हैं लाभ
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। दिल्ली में आगामी 25 मई को मतदान होना है। देशभर में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों (85 से अधिक आयु) को घर से ही वोट देने की सुविधा दी गई है। इसी सुविधा के तहत दिल्ली में भी घर से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
सीईओ दिल्ली कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। घर से वोटिंग की सुविधा मतदान के एक दिन पहले 24 मई तक जारी रहेगी। दिल्ली में पहली बार घर से वोटिंग की सुविधा मिल रही है। राजधानी की सभी सातों सीटों पर यह सुविधा आज शुरू की गई है।
भारतीय जनता पार्टी के 92 वर्षिय वरिष्ठ नेता प्रो. वी.के. मल्होत्रा ने आज नई दिल्ली में अपने निवास पर अपना मतदान किया और इस अद्वितीय पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि घर से मतदान की सुविधा ने उन्हें एक अवसर दिया कि वे इस चुनाव में भी कोई कमी न होने दें, जबकि अब उनके पैरों में काफी दिक्कतें हैं। यह विशेष विशेषता पात्र मतदाताओं को अपने घर की सुविधा में मतदान करने का अवसर देकर लोकतंत्र की सेहत को मजबूत करती है, ताकि कोई मतदाता पीछे न रह जाए।
दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। इस चरण में डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने 13,667 मतदान केन्द्र बनाए हैं। सुचारु मतदान के लिए एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है और शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।
दिल्ली की सात सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली में कुल 01 करोड़ 52 लाख 01 हजार 936 मतदाता हैं। इनमें से 82 लाख 72 हजार 794 पुरुष और 69 लाख 87 हजार 940 महिला और 1228 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।