आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में बाढ़ से नुकसान के आकलन को गृह मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम बनाई
नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) गठित की है। आईएमसीटी जल्द ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी।
गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजीव जिंदल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को राहत एवं बचाव कार्यों में सभी अपेक्षित और समय पर सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर विजयवाड़ा में बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा के मुद्दों तथा बाढ़ से तत्काल राहत के लिए सिफारिशें के लिए विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम तैनात की गई है।
जिंदल ने कहा कि आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ की 26 टीमें और भारतीय वायुसेना के 8 हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के 3 हेलीकॉप्टर और 1 डोर्नियर विमान तैनात किए गए हैं। बचाव और राहत गतिविधियों के लिए तेलंगाना में एनडीआरएफ की 7 टीमें और भारतीय वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों ने अब तक आंध्र प्रदेश में 350 लोगों को बचाया है और लगभग 15,000 लोगों को निकाला है। तेलंगाना में उन्होंने 68 लोगों को बचाया है और लगभग 3200 लोगों को निकाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।