स्क्रैप के निपटारे से गृह मंत्रालय को हुई 5.82 करोड़ रुपये की आमदनी
नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 3.0 का संचालन कर स्क्रैप के निपटान से 5.82 करोड़ रुपये की आमदनी की है। अभियान के तहत करीब 1,67,240 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया साथ ही 95,000 से अधिक फाइलों को हटाया गया। यह जानकारी गुरुवार को मंत्रालय ने एक बयान में दी।
गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता को संस्थागत बनाने एवं सरकार में लंबित मामलों को कम करने के विजन से प्रेरणा लेते हुए गृह मंत्रालय ने सफलतापूर्वक विशेष अभियान 3.0 का संचालन किया। यह अभियान 02 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस दौरान लंबित मामलों के निपटान, जगह के बेहतर प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्रालय के सभी स्थानों पर 10,274 अभियान चलाए गए। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों ने अभियान में उत्साह से भाग लिया और इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।