केन्द्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल


भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि अमित शाह दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच कर होटल आदित्याज जाएंगे और दोपहर 12.20 बजे होटल आदित्याज में आयोजित ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.25 बजे वे छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे और खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से वे दमन के लिए रवाना होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को पहले ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां क्लस्टर की चारों लोकसभा की प्रबंध समितियों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत गृह मंत्री सागर क्लस्टर के खजुराहो पहुंचेंगे और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। खजुराहो से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे और यहां पुराना मिंटो हॉल में स्थापित पार्टी के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके उपरांत शाह समाज के प्रबुद्धजनों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे प्रमुख नागरिकों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान शाह उन्हें बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा किस प्रकार आगे बढ़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story